राजपुर के पास टेम्पो पलटा, सहायता को पहुंची इस्लामनगर पुलिस
April 16, 2024
0
बिल्सी। सर्किल के ग्राम राजपुर रोशन नगर में एक टेंपो के पलटने की सूचना पर हरेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना इस्लामनगर मय हमराही फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंचे व टेंपो से घायलों को निकाल कर सभी को अपनी सरकारी जीप में लेकर तत्काल सीएचसी रुदायन पहुंचे। सभी का प्राथमिक इलाज कराया गया। किसी के कोई भी गंभीर चोट नहीं है।
Tags
Share to other apps