पुलिस की सबल पैरवी से बदायूं में पास्को एक्ट में कारावास और जुर्माना

Blog
0

बदायूं। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के आदेश से संचालित "ऑपरेशन कन्विक्शन" अभियान के तहत प्रभावी पैरवी के चलते नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो द्वारा 03 वर्ष का सश्रम कारावास व 12,000/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
थाना अलापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 575/17 धारा 452/354 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट बनाम विजेन्द्र पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम गभियाई थाना अलापुर जनपद बदायूं की विवेचना उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह थाना अलापुर द्वारा की गई । विवेचना की कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय वि0 न्याया0 पॉक्सो अधि0 बदायूँ में आरोप पत्र प्रेषित किया गया। इस अभियोग को पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे अभियान "ऑपरेशन कन्विक्शन" के अन्तर्गत चिन्हित करते हुए अभियोजन विभाग से समन्वय करके समयबद्ध रुप से मॉनीटरिंग सेल जनपद बदायूं व पैरोकार कां0 सतीश कुमार थाना अलापुर जनपद बदायूँ द्वारा मा0 न्यायालय (बदायूँ) में सशक्त पैरवी कर अभियोजन की कार्यवाही सम्पन्न कराई गयी। जिसके परिणामस्वरुप आज दिनाँक 15-04-2024 को माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम, बदायूँ द्वारा दोषसिद्ध अभियुक्त विजेन्द्र उपरोक्त को धारा 452 भादवि के अपराध के लिए 02 वर्ष के साधारण कारावास एवं 2,000 /- का जुर्माना की सजा सुनाई । जुर्माना अदा ना करने पर 01 सप्ताह का अतिरिक्त साधारण कारावास भोगेगा । विजेन्द्र को अन्तर्गत धारा 354 भादवि में 03 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा एवं 5000 रू0 का जुर्माना । अदा ना करने पर 15 दिवस का अतिरिक्त साधारण कारावास भोगेगा । विजेन्द्र को अन्तर्गत धारा 7/8 पॉक्सो एक्ट में 03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000 रू0 जुर्माना । अदा ना करने पर 15 दिवस का अतिरिक्त साधारण कारावास भोगेगा । विजेन्द्र द्वारा जेल में पूर्व में व्यतीत की गई अवधि उक्त सजा में समायोजित की जायेगी । अर्थदण्ड में से आधी धनराशि अपील अवधि व्यतीत होने के उपरान्त पीड़ित को क्षतिपूर्ति के रूप में देय होगी । 

पैरवी करने वाले पैरोकार कां0 सतीश थाना अलापुर तथा लोक अभियोजक श्री अमोल जौहरी तथा विवेचक उप निरीक्षक श्री धर्मपाल सिंह का योगदान सराहनीय रहा।


सोशल मीडिया सेल
जनपद बदायूं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Pixy Newspaper 11

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top