कादरचौक बदायूं| दिन शनिवार को थाना क्षेत्र निवासी सुनील कश्यप ने जान से मारने की धमकी देने पर एक युवक के खिलाफ थाना कादरचौक में शिकायत दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
बृृजवासी गौरक्षक सेना के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कश्यप निवासी कुंडा शाहपुर ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि 2 महीने पहले उसका गांव के ही रहने वाले राक्षपाल से भाई का झगड़ा हो गया था| जिसको लेकर वह आए दिन सुनील से गाली गलौज झगड़ा और जान से मारने की धमकी देता रहता है| परेशान होकर शनिवार को थाना कादरचौक पहुंचकर जान से मारने की धमकी देने वाले रक्षपाल के खिलाफ लिखित शिकायत की और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है| सुनील ने बताया कि गांव के ही रहने वाले रक्षपाल के साथी आए दिन जान से मारने की धमकी देते रहते हैं| जब उसके भाई का रक्षपाल से झगड़ा हुआ था तो थाने में दरोगा के सामने बैठकर उसे जान से मारने की धमकी दी थी जिस पर दरोगा ने उसको डाटकर मामले को शांत कर दिया था, पर फिर रक्षपाल ने मारपीट और गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी है| जिससे वह कई दिन से परेशान चल रहा था| इसी परेशानी के चलते उसने थाना कादरचौक में रक्षपाल के खिलाफ जान से मारने धमकी देने पर लिखित शिकायत की है।
- कादरचौक से शिव प्रताप की रिपोर्ट