बिसौली-सिद्ध बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया की ओर से ग्राम रायपुर में आयोजित हो रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ नरेंद्र पाल सिंह प्रधानाचार्य मदन लाल इंटर कालेज बिसौली द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एनएसएस की छात्रा काजल एवं व नन्दिताने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का प्रस्तुत किया। कार्यक्रम एनएसएस के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे-उठे के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चौमुखी विकास होता है।