मशहूर शास्त्रीय गायक व संगीत की दुनिया के बादशाह उस्ताद राशिद खान साहब का पार्थिक शरीर कोलकाता से उनके आबाई वतन बदायूं शहर में मोहल्ला कबूलपुरा स्थित आवास पर लाया जा रहा है। उनका अन्तिम संस्कार छोटे सरकार के कब्रिस्तान में कल दिनाक 11-01-2024 की सुबह 9 बजे किया जाएगा ।उनके जनाजे की नमाज मोहल्ला कबूलपुरा की पीरजियो वाली मस्जिद में होगी। उनका पार्थिक शरीर आज देर रात तक उनके कबलपुरा स्थित आवास पर पहुंचेगा । आपको बता दे उस्ताद राशिद खान साहब का इंतकाल कल दिनाक 9 जनवरी 2024 को कोलकाता के एक अस्पताल में हुआ था। वह काफी लंबे समय से कोलकाता में ही अपने परिवार के साथ रह रहे थै। उक्त जानकारी मदरसा दारूल उलूम शाहे विलायत (मोहल्ला कबूलपुरा) के सरबराहे आला हजरत मौलाना कारी अब्दुल रसूल कादरी साहब ने दी।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.