भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व मोदी रखेंगे व्रत, पालन करेंगे धार्मिक नियमों का
January 07, 2024
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान होने के कारण राम मंदिर समिति से पूजा अर्चना के व्रत व पूजा नियमों की जानकारी मांगी है प्रधानमंत्री ने कहा है कि भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा के लिए जो धार्मिक पूजा पद्धति निश्चित है उसमें अगर उन्हें कोई व्रत या नियम का पालन करना हो तो बताया जाए ताकि वह सहर्ष उसे नियम और व्रत आदि का पालन कर सकें दरअसल प्रधानमंत्री चाहते हैं कि भगवान श्री राम की मूर्ति प्रतिष्ठमा में जो धार्मिक और सनातनी नियम व्रत उपवास आदि हो उनका वह पूरी तरह से अनुपालन करें भगवान श्री राम में उनकी अगाध आस्था को देखते हुए उनकी ओर से मंदिर समिति से यह जानकारी चाही गई है मंदिर प्रबंधन प्रधानमंत्री को व्रत पूजन आदि के संबंध में धर्माचार्य से राय लेकर यह जानकारी उपलब्ध कराएगा
Tags
Share to other apps