बदायूं| आज उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन संबद्ध ऐक्टू बदायूं की जिलाध्यक्ष जॉली वैश्य के नेतृत्व में धरना दिया।
धरना स्थल पर आशा कर्मियों को संबोधित करते हुए उत्तर आशा वर्कर्स यूनियन बदायूं जिला अध्यक्ष जौली वैश्य ने कहा कि योगी जी की सरकार प्रदेश में दूध दही की नदिया बहाने का दावा करती है ,पर हम आशा कर्मियों को मिलने वाले दो चार हजार के मेहनताने का भुगतान कई कई महीने तक नही होता| हमारे काम का निर्धारण करने वालों को श्रम के मानव स्वास्थ्य के साथ रिश्ते की सामान्य समझ नहीं है, तभी जानलेवा काम का बोझ लादे जा रहे हैं और प्रतिफल में भूख और अपमान के सिवा कुछ नहीं मिलता।
जिला उपाध्यक्ष नीलम सक्सेना ने कहा कि 2013 में सम्पन्न हुए 45 वें, 2015 में हुए 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिश के अनुसार आशा कर्मियों को स्वास्थ्य कर्मी का दर्जा देते हुए न्यूनतम वेतन के दायरे में लाकर न्यूनतम 21000 रू का मासिक भुगतान, मातृत्व अवकाश, सामाजिक सुरक्षा, ग्रेड्यूटी, पेंशन, पी एफ सहित ईएसआई की गारंटी करनी चाहिए। किंतु सरकार को मुफ्त में रात दिन के बेगार मजदूर मिल गए हैं, इसलिए इस पर नजर डालने की भी फुरसत नहीं है ।
जिला सचिव मुनिता ने कहा कि कितने काम है, जिसका पैसा एन एच एम और जिला से लेकर स्वास्थ्य केंद्र के बीच बंदर बांट हो जाता है,यही नहीं जो कुछ दो चार माह में मिलता है, उसे देने के नाम पर 20से 30% तक की वसूली कर ली जाती है । स्वास्थ्य सचिव, मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री सबके दरवाजे खटखटाने के बावजूद भ्रष्ट्राचार पर भी संज्ञान लेने वाला कोई नहीं है ! उन्होंने कहा कि देश भर की माताओं और शिशुओ को सुरक्षित जीवन देने वाली हम आशाओं को न कोई मातृत्व अवकाश मिलता है न हमे कोई अन्य सुविधा ही प्राप्त है ।
संगठन सचिव शशि सक्सेना ने कहा कि आशा कर्मी लम्बे समय से अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रही हैं। पर सरकार हमारी आवाज को अनसुना कर रही है। इसलिए हम आज सरकार को आगाह करने आएं हैं कि हमारे श्रम और पारिश्रमिक की लूट अब नहीं चलेगी । हमारी मांगे अगर नही पूरी होंगी तो आगामी 31जनवरी से 2 फरवरी तक लखनऊ में हम प्रदेश भर की आशा कर्मी डेरा डालने के लिए विवश होंगी।
उपाध्यक्ष नीलम ने कहा कि मेहनतकशों के लिए बहुत कठिन समय है। सरकारें हमारे अधिकारों को छीनने में लगी हैं। हमें कोई कुछ देने वाला नहीं है , अपना हक लड़कर ही हासिल करना होगा।
सभा को कोषाध्यक्ष ऊषा शर्मा ने भी संबोधित किया। मीडिया प्रभारी विनय पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया।सभा के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया।
उपस्थित आशाओं में मनीषा देवी, सोहेला बेगम, शशि सक्सेना, ऊषा देवी, मालती, दर्शन देवी, अर्चना, गुड्डू देवी, सुधारानी, नीलम सक्सेना, मूर्ति देवी आदि शामिल रहीं|