वजीरगंज/बदायूं. थाना क्षेत्र के गांव मुडिया 87 निवासी संजीव कुमार ने थानाध्यक्ष को दी तहरीर में कहा है कि उनकी बेटी की शादी इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव भगवंतपुर निवासी अमनदीप पुत्र महिपाल सिंह के साथ तय हुई थी 20 अक्टूबर 2023 को गोद भराई की रस्म पूरी की गई. संजीव कुमार ने बताया है कि उन्होंने 20 लाख रुपए नगद, एक प्लांट और लाखों का सामान दहेज में पहले ही दे दिया. इसके बावजूद भी वर पक्ष के लोग उससे एक्सयूवी गाड़ी और कैश की मांग और कर रहे थे. इसके लिए उसकी पुत्री को भी फोन किया जा रहा था. जिससे वह डिप्रेशन में आ गई और उसने आत्महत्या कर ली. संजीव कुमार ने इस संबंध में अपनी पुत्री के होने वाले पति, ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी है. मौके पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने घटना की जानकारी ली है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
*मोहित कुमार की रिपोर्ट