तमाम हिदायत के साथ एसएसपी डॉ० ओपी सिंह ने दातागंज कोतवाली का किया औचक निरीक्षण

Blog
0

बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डा0 ओपी सिंह द्वारा थाना दातागंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया*। 
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डा0 ओपी सिंह द्वारा थाना दातागंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी दातागंज कर्मवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक दातागंज अरिहन्त कुमार सिद्दार्थ थाना कार्यालय पर मौजूद मिले। दिवसाधिकारी उ0नि0 प्रभात कुमार ,सीसीटीएनएस पर कम्प्यूटर आपरेटर मो0 रफी, थाना कार्यलेख पर का0 अंकित कुमार , महिला हेल्प डेस्क पर म0कां0 320 पिंकी व संतरी पहरा ड्यूटी पर का0 सचिन कुमार बाबर्दी दुरूस्त मौजूद मिले ।
उन्होंने परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात,  बैरक, आदि का निरीक्षण किया गया । बैरक का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया । थाना पर आगन्तुकों के लिये उचित व्यवस्था एवं समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।महिला हेल्प डेस्क अभिलेख,महिला बीट अभिलेख,अपराध रजिस्टर,रजिस्टर नं0 08 व 04 चैक किया गया तथा गहनता से जांचा परखा गया। महिला हेल्प डेस्क अभिलेख में जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता,मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या का निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में जानकारी दी गयी ।
  थाने के अभिलेखो का निरीक्षण करते हुए समस्त अभिलेखो के बेहतर रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एसएसपी द्वारा बताया कि ड्यूटी के दौरान बाजार,सर्राफा दुकान, चोराहों गली नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने, क्षेत्र में सतर्कतापूर्ण भ्रमणशीलता तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग,एटीएम चैकिंग, मुख्य चौराहों/ मुख्य सड़क/ढाबों/ होटल/ बस स्टैंड/पेट्रोल पंप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग तथा रात्रि गश्त करने के निर्देश दिए । आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Pixy Newspaper 11

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top