बदायूं l मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मनकापुरकौर निवासी
एक बच्चे को कथित डॉक्टर ने इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसे विकलांगता हो गई।
इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। युवा मंच संगठन के
अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी
मुलाकात की।
पीड़ित पक्ष पप्पू पुत्र भगवान स्वरूप ने
थाना मूसाझाग में दी तहरीर में कहा है कि 29 अक्टूबर को लगभग 12:00 बजे
उसके पुत्र देवांश उम्र करीब 4 वर्ष को डॉक्टर एसपी सिंह पुत्र जोधा सिंह
के पास ले गया था। सर्दी होने के कारण डॉक्टर ने देवांश के कूल्हे पर
इंजेक्शन लगाया। जिससे उसे विकलांगता आ गई। जब इस संबंध में डॉक्टर से बात
की गई तो कथित डॉक्टर ने 10 दिसंबर 2023 को गंदी-गंदी गालियां दी और कहा
फैसला कर ले। नहीं तो ऐसा फसाऊंगा जिंदगी भर जूते चाटेगा। तुझ पर धारा 76
भी लगवा दूंगा। थाना मूसाझाग पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
वही युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने एसएसपी से भी बात कर,
इस संदर्भ में कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है।