कादरचौक । विकासखंड कादरचौक क्षेत्र के ग्राम भूड़ा भदरोल के प्रधान और अन्य ग्राम पंचायतों के प्रधान के साथ ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र कादरचौक पर तैनात अवर अभियंता प्रमोद कुमार की शिकायत केंद्रीय मंत्री, सांसद व विधायक से की। लिखित शिकायत होने के बाद भी बदायूं अधीक्षण अभियंता ने इस शिकायत को अपने संज्ञान में ना लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की । जिस पर ग्रामीणों में आक्रोश है।
आपको बता दें कि कादर चौक विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता प्रमोद कुमार उपखंड अधिकारी चतुर्थ उझानी पर कार्य करते हैं । व्यवहार को लेकर क्षेत्र वासियों के प्रति क्रूरता पूर्ण रहता है । जिससे क्षेत्र वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आरोप है क्षेत्र वासियों से आर्थिक समझौता का कार्य करते हैं । आर्थिक समझौता न होने पर सभी क्षेत्र वासियों को परेशान कर रहे हैं। इसलिए सभी ग्रामीणों ने अवर अभियंता प्रमोद कुमार का कादरचौक से स्थानांतरण करने के लिए कहा है ।
मगर. शिकायत करने के बाद भी बदायूं अधीक्षण अभियंता ने इस मामले को अपने संज्ञान में ना लेते हुए इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की है । अगर . देखा जाए तो इस समय सरकार की तरफ से ओटीएस स्कीम चलाई जा रही है । जिस पर लोगों को बिल पर 100% ब्याज माफ की जा रही है। मगर , उसके बावजूद भी अवर अभियंता के व्यवहार में कोई भी सुधार नहीं आ रहा है । अगर , यही व्यवहार रहा तो कोई भी ग्रामीण अपने बिजली के बिल को जमा नहीं करेगा।