बदायूँ। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि मसाला, औषधि एवं फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरुक किया जाए, इस खेती के लिए शासन द्वारा मिलने वाला अनुदान किसानों को दिलाया जाए।
किसानों को लाभ देने के लिए एवं इसकी विक्री हेतु उचित व्यवस्था की जाए। उद्यान विभाग के मसाला कार्यक्रम एवं औषधिय फसलों तथा फूलों के सम्बंध में उप कृषि निदेशक रामवीर कटारा, उद्यान विभाग के प्रधान सहायक एम.ए.ए. रिज़वी, खाद्य प्रसंस्करण के सुपरवाइज़र ब्रजपाल सिंह एवं उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत कराए जा रही मसाले की फसलों के बारे में अवगत कराया कि मिर्च 30 हैक्टेयर, प्याज 25 हैक्टेयर, लहसुन 30 हैक्टेयर, धनिया 05 हैक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने जनपद में होने वाली औषधि खेती के सम्बंध में भी उद्यान विभाग से जानकारी प्राप्त की। डीएम को अवगत कराया कि जनपद में सतावर 10 हैक्टेयर, तुलसी 25 हैक्टेयर, ऐलोवेरा 05 हैक्टेयर, कालमेघ 05 हैक्टेयर कराई जा रही है, साथ ही खाद्य प्रसंस्करण के सुपरवाइज़र से उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग निति 2017 के अन्तर्गत जनपद में लगाए गए उद्योगों एवं नए उद्योगों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद में बड़ी मात्रा में मसाल, औषधि एवं फूलों की खेती कराई जाए छोटे-बड़े उद्योग लगाए जाएं, जिसमें उद्योगियों की 25-50 प्रतिशत की देय अनुदान धनराशि का राज्य सरकार का अनुमन्य है। इस खेती को करने के लिए अधिक जानकारी हेतु उप कृषि निदेशक कार्यालय एवं जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा उप कृषि निदेशक रामवीर कटारा के फोन नम्बर 8429031978 एवं जिला उद्यान अधिकारी मुकेश कुमार के फोन नम्बर 9410854489 पर भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
----