बिसौली पुलिस ने 24 घण्टे में किया सनसनीखेज हत्या का अनावरण

Blog
0

एक अभियुक्त घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार
बिसौली । बिसौली पुलिस ने सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण कर घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल (ईंट का टुकड़ा) बरामद करते हुए घटना कारित करने वाले एक अभियुक्त को 24 घंटे  के अंदर गिरफ्तार किया है। 
गिरफ्तार अभियुक्त नरेश पुत्र मोरसहाय निवासी ग्राम मलखानपुर थाना बिसौली की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (ईंट का टुकड़ा) व घटना के समय पहने हुये खुनालुदा व मिट्टी से सने कपड़ व अभियुक्त की साईकिल जिसके हैण्डल पर खून व मिट्टी लगी है, बरामद किया गया। 
घटना का संक्षिप्त विवरण
            दिनांक 20.12.2023 को वादी सुभाष चंद्र पुत्र हरीराम निवासी ग्राम सहावर शाह थाना बिसौली जिला बदायूँ द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर मुकदमा अ0स0 704/2023 धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियुक्त दर्ज कराया गया।
 इसके तहत वादी के तहेरे भाई नन्नू पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम सहावर शाह थाना बिसौली की हत्या कर देना जिसका शव कल्लू पुत्र झम्मन निवासी ग्राम मलखानपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ के गेहूँ के खेत में मिलने का जिक्र किया गया था । घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक बिसौली को निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम मे तमामी विवेचना व पतारसी सुरागरसी, सूचना मुखबिर व वयानात गवाहान के आधार पर अभियुक्त नरेश पुत्र मोरसहाय निवासी ग्राम मलखानपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ का नाम घटना में प्रकाश में आया । अभियुक्त नरेश उपरोक्त की गिरफ्तारी के अथक प्रयास एवं मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 21.12.23 को अभियुक्त नरेश पुत्र मोरसहाय निवासी ग्राम मलखानपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ  को रतनपुर कोठी तिराहे से सहावर शाह को जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Pixy Newspaper 11

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top